बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नोट 9 की लॉन्चिंग से पहले Galaxy Note 8 की घटी कीमत

नोट 9 की लॉन्चिंग से पहले Galaxy Note 8 की घटी कीमत

N4N DESK: इंडिया में सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन Galaxy Note 9 को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने पुराने फैबलेट नोट 8 की कीमत घटा दी है.

22 अगस्त को लॉन्च होगी सैमसंग नोट 
 
कंपनी भारत में इस नए स्मार्टफोन को 22 अगस्त को लॉन्च करेगी. हालांकि अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग से पहले ही पिछले साल लॉन्च किए गए Galaxy Note 8 की कीमत में कटौती कर दी है. इस स्मार्टफोन को पिछले साल सितंबर में 67,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब Note 8 की कीमत 12,000 रुपये तक घटा दी गई है. इस तरह इस स्मार्टफोन की कीमत अब 55,900 रुपये हो गई है.

Galaxy Note 8 खरीदने पर 4,000 रुपये का कैशबैक
 

ग्राहक बदली हुई कीमत में इस स्मार्टफोन को अमेजन और सैमसंग ई-स्टोर से खरीद सकते हैं. कीमत में कटौती के अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स Galaxy Note 8 खरीदने पर 4,000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. चूंकि यह हाई एंड स्मार्टफोन है तो इसके स्पेसिफिकेशन्स भी हाई एंड ही रखे गए हैं. इस फैबलेट में 6.3 इंच का क्वॉड HD+ सुपर AMOLED(2960x1440 पिक्सल) (521ppi) इन्फिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन में बेजल कम हैं इसलिए ऐज टू ऐज डिस्प्ले भी कहा जा सकता है.



Suggested News