बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना स्नातक और शिक्षक निर्वाचन की अधिसूचना जारी, 5 अक्टूबर है नामांकन की अंतिम तिथि, 22 अक्टूबर को होगा मतदान

पटना स्नातक और शिक्षक निर्वाचन की अधिसूचना जारी, 5 अक्टूबर है नामांकन की अंतिम तिथि, 22 अक्टूबर को होगा मतदान

PATNA : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान परिषद् के पटना स्नात और पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का द्ववार्षिक निर्वाचन 2020 का प्रेस नोट जारी हो गया है। इसके साथ ही पटना, नालंदा और नवादा में आदर्श आचार सहिता संपूर्ण क्षेत्र में लागू हो गया है। इस बात की जानकारी आज पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने दी है। 

उन्होंने प्रेस-वार्ता का आयोजन कर बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा निर्गत अधिसूचना के आलोक मं निर्वाची पदाधिकारी पटना स्नातक और पटना शिक्षक निर्वाचन  क्षेत्र में आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गई है। वहीं नाम वापसी की तिथि 8 अक्टूबर है। 

उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को मतदान होगा। इसके लिए पटना, नालंदा और नवादा में मतदान केन्द्र बनाये गये है। डीएम ने कहा कि कोरोना काल में होने जा रहे इस चुनाव में कोविड प्रोटोकोल का पूरा ध्यान रखना होगा। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Suggested News