मोतिहारी एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, एके - 47 के साथ कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह को किया गिरफ्तार

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र द्वारा गठित एसआईटी टीम ने कुख्यात अपराधी को एके 47 के साथ गिरफ्तार किया है। चकिया एएसपी के नेतृत्व में पीपरा कोठी थाना पुलिस सहित टीम ने बड़ी कार्रवाई किया है। 


पुलिस ने कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुणाल सिंह पर दर्जनों संगीन मामले दर्ज है। एसपी को दी गयी गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई किया है।

Nsmch
NIHER

बताया जा रहा है की मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।एसपी ने वैज्ञानिक तरीके से सत्यापन के साथ ही चकिया एएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया। 

गठित एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी को AK 47 के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कुख्यात अपराधी कुणाल सिंह की गिरफ्तारी के साथ एके 47 बरामदगी की पुष्टि किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में जुटी है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट