बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

...तो क्या अब बंद स्कूलों की औचक जांच करेंगे अधिकारी? पढ़िए खास रिपोर्ट

...तो क्या अब बंद स्कूलों की औचक जांच करेंगे अधिकारी? पढ़िए खास रिपोर्ट

पटना- बिहार के अधिकारी पूरी तरह से बेपरवाह हैं।उन्हें सुधार की चिंता नही बल्कि काम का दिखावा करना है।CM नीतीश  के आदेश पर   शिक्षा विभाग ने पिछले महीने से पूरे बिहार के सरकारी स्कूलों की जांच शुरू कराई थी।।सचिवालय स्तर से ही जांच टीम बनाकर स्कूलों की औचक जांच कराने का सिस्टम शुरू हुआ था।लेकिन अब सचिवालय स्तर से ही जांच  की  सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।

स्कूल में छुट्टी के दिन जांच के आदेश

बिहार के सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में 12 और 13 सितंबर को तीज व्रत को लेकर सरकारी छुट्टी है।लेकिन शिक्षा विभाग के प्राइमरी शिक्षा निदेशालय को इसकी जानकारी नही।प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने 13 सितंबर को बिहार के 38 जिलों के 4-4 स्कूल यानी कुल 152 मध्य और प्राथमिक स्कूलों की जांच के आदेश जारी किया है।12 सितंबर को जारी किए गए आदेश में सचिवालय स्तर से ही जांच कमिटी के गठन कर  अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया है आदेश 

निदेशक ने सभी जिले के 4 डीपीओ को जांच में लगाया है।सभी को आदेश दिया गया है की 13 सितंबर को स्कूल शुरू होने से  15 मिनट पहले  स्कूल पहुँच जाना है।आदेश में कुल 9 बिंदुओं पर स्कूलों में जांच करनी है।जिसमे स्कूलों में  शिक्षक ,बच्चो की उपस्थिति, मध्यान भोजन,पोशाक, टीचर की पढ़ाने की क्षमता सहित कई अन्य बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट भेजनी है।


शिक्षक संघ ने उठाये सवाल

शिक्षक संघ ने विभाग के इस आदेश पर सवाल उठाए हैं।संघ का कहना है की विभाग को यह पता नही की आज स्कूलों में छुट्टी है।छुट्टी के दिन मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में  जांच कराने का क्या औचित्य है।अधिकारी वहाँ जाकर किस चीज की जांच करेंगे।निदेशक ने जांच का आदेश देकर सिर्फ खानापूर्ति की है।विभाग को स्कूलों में सुधार से कोई मतलब नहीं।

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News