बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर में भी कोरोना की होगी जांच, जिला प्रशासन इसपर कर रहा विचार

अब प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर में भी कोरोना की होगी जांच, जिला प्रशासन इसपर कर रहा विचार

Purniya : जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन अब जिले में प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर में भी कोरोना जांच पर विचार कर रही है। इस बात की जानकारी जिलाधिकारी राहुल कुमार ने दी है। 

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि कोरोना का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है। उसे देखते हुए जिले में जांच का दायरा भी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।

डीएम राहुल कुमार ने बताया कि हर दिन अधिक से अधिक लोग जांच के लिये आ रहे है। जिसे देखते हुए सदर अस्पताल में ही एक और जांच केंद्र बनवाया जायेगा। जिससे जांच की प्रक्रिया में और तेजी हो सके और जल्द से जल्द लोगों को रिपोर्ट मिल सके।

गौरतलब है कि पूर्णिया में जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर एहतियातन मुक्कमल व्यवस्था कर रखी है। जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो और कोरोना को लेकर लोग ज्यादा भयभीत न हो। जिले के लगभग सभी प्रखंडों में लोगों को जागरूक करने के लिये माइकिंग भी करवाई जा रही है।

पूर्णिया से श्याम नन्दन की रिपोर्ट 

Suggested News