बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब राज्य के हर किसान को मिलेगा 5 हज़ार रुपया, 15 लाख किसानों के खाते में आज जारी होगी पहली क़िस्त

अब राज्य के हर किसान को मिलेगा 5 हज़ार रुपया, 15 लाख किसानों के खाते में आज जारी होगी पहली क़िस्त

RANCHI : आज से झारखण्ड में रघुवर सरकार की ओर से किसानों को बड़ा तोहफा दिया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत हो रही है. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू हरमू मैदान में राज्य की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना शुभारंभ करेंगे. 

यह योजना राज्य के 24 जिलों में एक साथ शुरू हो रही है. जिसके तहत हर किसान को जिसके पास एक एकड़ जमीन है. उसे हर साल पांच हज़ार दिए जायेंगे. इस योजना के तहत किसानों को अधिकतम 25000 रुपये का लाभ दिया जायेगा. इस योजना से तहत राज्य के 35 लाख किसानों के बीच 3000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 

आज शुभारम्भ के अवसर पर लगभग 15 लाख किसानों के खातों में पहली किस्त जारी होगी. भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु के रांची आगमन पर उनका स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती पर उपराष्ट्रपति  वेंकैया नायडु का हार्दिक अभिनंदन है. 

इसके पहले उपराष्ट्रपति एक निजी अख़बार के स्थापना दिवस पर आयोजित "देश के विकास में नए राज्यों की भूमिका" पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. 

रांची से सुजीत की रिपोर्ट 

Suggested News