बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब जियो को पतंजलि की टक्कर, बाबा रामदेव लाए सिम

अब जियो को पतंजलि की टक्कर, बाबा रामदेव लाए सिम

HARIDWAR :  एफएमसीजी सेक्टर में धमाल मचाने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने अब टेलिकॉम सेक्टर में भी एंट्री मार दी है। उन्होंने  हरिद्वार में पतंजलि का सिम कार्ड लॉन्च किया। इसे स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड का नाम दिया गया है।बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के साथ समझौता किया है और स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया है।शुरुआत में इस सिम का इस्तेमाल केवल पतंजलि के कर्मचारी और अधिकारी कर सकते हैं।बाद में पूर्ण रूप से लॉन्चिंग के बाद इस सिम कार्ड के यूजर्स को पतंजलि प्रॉडक्ट्स पर 10 फीसदी का डिस्कउंट भी मिलेगा। पतंजलि के इस कार्ड के लिए आकर्षक प्लान लॉन्च किया गया है। 144 रुपये के रिचार्ज पर देशभर में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 2 जीबी डेटा मिलेगा।
NOW-JIO-CHALLENGED-BY-PATANJALI-BABA-RAMDEV-BROUGHT-SIM2.jpg
 इसके अलावा 100 एसएमएस भी भेज सकते हैं।पतंजलि अपने सिम यूजर्स को हेल्थ, एक्सिडेंट और लाइफ इंश्योरेंस भी देगी। समृद्धि सिम कार्ड के साथ यूजर्स को 2.5 लाख रुपये का मेडिकल और 5 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा। रोड एक्सिडेंट की स्थिति में इस कवर का लाभ मिलेगा। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि सरकारी कंपनी बीएसएनएल स्वदेशी नेटवर्क है। पतंजलि और बीएसएनएल दोनों का ही मकसद देश की भलाई है।

Suggested News