बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब एयरपोर्ट की तरह इतने समय पहले पहुंचना होगा रेलवे स्टेशन, जानिए क्या है पूरा मामला....

अब एयरपोर्ट की तरह इतने समय पहले पहुंचना होगा रेलवे स्टेशन, जानिए क्या है पूरा मामला....

NEWS4NATION DESK : ट्रेन यात्रियों के लिए एक जरुरी खबर है। अब उन्हें ट्रेन के छूटने से पहले रेलवे स्टेशन पहुंच जाना होगा। वरना उन्हें स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी और उनकी ट्रेन छूट जायेगी। दरअसल रेलवे हवाईअड्डों की ही तरह स्टेशनों पर भी ट्रेनों के तय प्रस्थान समय से कुछ समय पहले प्रवेश की अनुमति बंद करने की योजना बना रहा है और यात्रियों को सुरक्षा जांच की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा। 

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार नेबताया कि उच्च तकनीक वाली इस सुरक्षा योजना को इस महीने शुरू हो रहे कुंभ मेला के मद्देनजर इलाहाबाद में और कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर पहले से ही शुरू कर दिया गया है। साथ ही 202 रेलवे स्टेशनों पर योजना को लागू करने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है।
     
उन्होंने बताया कि योजना रेलवे स्टेशनों को सील करने की है। यह मुख्यत: प्रवेश बिंदुओं की पहचान करने और कितनों को बंद रखा जा सकता है यह निर्धारित करने के संबंध में है। कुछ इलाके हैं जिन्हें स्थायी सीमा दीवारें बनाकर बंद कर दिया जाएगा, अन्य पर आरपीएफ कर्मियों की तैनाती होगी और उसके बाद बचे बिंदुओं पर बंद हो सकने वाले गेट होंगे।
     
महानिदेशक ने कहा कि प्रत्येक प्रवेश बिंदु पर आकस्मिक सुरक्षा जांच होगी। हालांकि यात्रियों को हवाई्अड्डों की तरह घंटों पहले आने की जरूरत नहीं होगी बल्कि प्रस्थान समय से केवल 15-20 मिनट पहले आना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सुरक्षा प्रक्रिया के चलते देरी न हो।

Suggested News