बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकार का फैसला ,अब इन 11 शहरों से बिहार आए प्रवासियों को ही रखा जाएगा क्वारेंटीन सेंटर में, देखिए शहरों की पूरी लिस्ट

सरकार का फैसला ,अब इन 11 शहरों से बिहार आए प्रवासियों को ही रखा जाएगा क्वारेंटीन सेंटर में, देखिए शहरों की पूरी लिस्ट

पटना : कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार ने यह फैसला किया है कि देश के 11 शहरों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को ही अब क्वारेंटीन सेंटर में रखा जाएगा.  

इन 11 शहरों से आए प्रवासी मजदूरों को रखा जाएगा क्वारेंटीन सेंटर में
खबर के मुताबिक जो प्रवासी मजदूर सूरत, अहमदाबाद, मुंबई,पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, कोलकाता, गुरुग्राम और बेंगलूरू से बिहार लौटेंगे उन्हें ही क्वारेंटीन सेंटर में रखना का फैसला गया है.ये वैसे देश के ऐसे शहर हैं जहां कोरोना का फैलाव सबसे अधिक है.लेकिन सरकार ने फैसले के मुताबिक अगर डीएम चाहें तो कुछ अन्य शहरों को भी इस लिस्ट में जोड़ सकते हैं.

इन 11 शहरों के अवाला अन्य शहरों से आए प्रवासियों को प्रखंड मुख्यालयों में रजिस्ट्रेशन करने के बाद घर भेज दिया जाएगा.सरकार ने कहा है कि इस फैसले पर जल्द से जल्द अमल किया जाए. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ने इस बाबत सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को पत्र भेजा है.    

Suggested News