बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आपकी कार में क्या है 'वो' स्कैन कर लेगी ये मशीन, पढ़िए पूरी खबर

आपकी कार में क्या है 'वो' स्कैन कर लेगी ये मशीन, पढ़िए पूरी खबर

Patna: पटना जंक्शन, पाटलिपुत्रा और राजेंद्रनगर टर्मिनल स्टेशन परिसर में गाड़ी में प्रतिबंधित सामान प्रवेश के समय ही पकड़ में आ जाएगा. तीनों स्टेशन के प्रवेश के रस्ते पर ही भूमिगत कार स्कैनर लगे जाएंगे. वाहन में स्वर लोगों को इसका पता भी नहीं चलेगा की उनके गाड़ी की जांच हो गयी है. 

कार में विस्फोटक, हथियार, मादक पदार्थ अथवा कोई अन्य प्रतिबंधित सामान होगा तो स्कैनर कंट्रोल रूम में ना सिर्फ उसकी तस्वीर दिखाई जाएगी बल्कि एक विशेष आवाज़ से भी इसकी सूचना मिलेगी। ये जांच ऑटोमैटिक कंप्यूटर से होगी, जिसपर कण्ट्रोल रूम में RPF जवान नज़र रखेंगे। आपको बता दे कि तीनों स्टेशन पर स्कैनर के लिए जगह चिन्हित कर ली गयी है.

जंक्शन पर तीन और राजेंद्रनगर और पाटलिपुत्र पर एक-एक स्कैनर लगने वाला है. पांचों पर साढ़े सात करोड़ रुपये खर्च होंगे। जंक्शन के महावीर मंदिर द्वार पर एक और करबिगहिया की तरफ एक स्कैनर लगने वाला है. दोनों स्टेशन के मुख्य गेट है.

Suggested News