अब हाथों में तिरंगा लहराते नजर आई सीमा हैदर, लगाया हिन्दुस्ता जिंदाबाद का नारा, पाकिस्तान मुर्दाबाद, वीडियो हो रहा वायरल

DESK :अपने प्रेमी से मिलने के लिए चार बच्चों संग पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर लगातार चर्चा में बनी हुई है। कभी जांच अधिकारियों द्वारा पूछताछ किए जाने को लेकर, कभी फिल्मों में ऑफर मिलने को लेकर, कभी लाखों की नौकरी के पैकेज को लेकर। अब स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह हाथों में तिरंगा लेकर लहराती हुई नजर आ रही है। वही उसके साथ में प्रेमी सचिन और कुछ महिलाएं भी नजर आ रही है। बगल में सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी दिखाई देते हैं।

लगाया पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा

दरअसल अब सीमा सरकार के हर घर तिरंगा कैंपेन में भी हिस्सा ले रही है, जिसमें 15 अगस्त से पहले उन्हें सचिन के साथ तिरंगा फहराते भी देखा गया। हालांकि, भारत के लिए प्रेम का प्रदर्शन यहीं नहीं रुका, एक वीडियो भी सामने आया है, जहां सीमा 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाते हुए नजर आ रही हैं। 

अभी जमानत पर है सीमा

भारत पहुंचने के बाद 4 जुलाई को सीमा और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनसे पूछताछ की। हालांकि, उस दौरान कुछ समय बाद ही एक स्थानीय अदालत ने दोनों को जमानत दे दी थी, लेकिन दोनों जांच एजेंसियों के रडार पर बने रहे और खबरें आईं कि उनके साथ कई बार पूछताछ हो चुकी है। उत्तर प्रदेश एंटी टैरेरिस्ट स्क्वॉड भी मामले की जांच कर रहा है।

Nsmch
NIHER

करनेवाली है फिल्मों में काम

बात अगर सीमा-सचिन की करें तो उन्हें फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है। जिनमें एक फिल्म सचिन और सीमा की लव स्टोरी पर आधारित है। वहीं दूसरी फिल्म राजस्थान में हुए टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित है। इसके अलावा दोनों को नोएडा की कंपनी में छह-छह लाख के सालाना पैकेज पर काम का भी ऑफर दिया गया है।