बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब नाव से की जा रही है तस्करी, पुलिस ने भारी मात्रा में शराब को किया जब्त , कारोबारी नदी मे छलांग लगा हुआ फरार

अब नाव से की जा रही है तस्करी, पुलिस ने  भारी मात्रा में शराब को किया जब्त , कारोबारी नदी मे छलांग लगा हुआ फरार

बेतिया-  शराब और उसके कारोबारियों के विरुद्ध पूरे बिहार की पुलिस ने अभियान चला रखा है. पुलिस धंधेबोजों को पकड़ तो रही है लेकिन तस्करी पर नकेल कसने में शफलता नहीं मिल पाई है. शराब कारोबारी तरह तरह के हथकंडे अपना कर शराब की धंधेबाजी करने से बाज नहीं आ रहे. 

 शराब की पेटियों से भरी एक नाव को बगहा पुलिस ने जब्त किया है. बगहा पुलिस जिला अंतर्गत भितहाँ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गंडक नदी के भुईधरवा घाट पर नाव में भर कर लाई जा रही अंगेजी शराब को अपनी तरफ आते देख पुलिस ने जाल बिछाया, लेकिन कारोबारियों को भनक लग गई.

 तस्कर पुलिस के आने की भनक लगते ही नाव छोड़ पानी मे छलांग लगा कर भाग निकले. भितहाँ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि नाव में रखे अंगेजी शराब की कुल मात्रा 793.32 लीटर है. जिसमे 8पीएम नामक अंगेजी शराब 63 पेटी 180 एमएल रॉयल स्टेन्ग नामक अंगेजी शराब 9 पेटी 750 एमएल व किंगफिशर बियर 14 पेटी 500 एमएल के साथ नाव को जप्त किया गया है.

 भितहाँ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कारोबारी पुलिस को देख नाव से कूद कर भागने में सफल रहे.आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट गई है. 

रिपोर्ट- आशीष कुमार

Editor's Picks