बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब पूरा गया जिला होगा ड्रोन कैमरे की नजर में, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सर्किट हाउस से की इसकी शुरुआत

अब पूरा गया  जिला होगा ड्रोन कैमरे की नजर में, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने सर्किट हाउस से की इसकी शुरुआत

Gaya :  कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। देश में भी इसके मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। इस वायरस के चेन को तोड़ने और लोगों को बचाने के लिए पूरे देश में पीएम मोदी ने 21 दिनों का लॉक डाउन किया है।

लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो लॉक डाउन का उल्लंघन कर अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे है। 

इधर राज्य सरकार द्वारा इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सभी तरह के एहतियाती कदम उठाये गए है। लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन हो इसके लिए अब कई जिलों में ड्रोन से निगेहबानी कराई जा रही है। 

इसमें अब गया जिले भी शामिल हो गया है। गया में अब लॉक डाउन पर ड्रोन की नजर होगी और जो भी इसका उल्लंघन करते पकड़े जायेंगे उनपर सख्त कार्रवाई होगी। 

आज गया सर्किट हाउस में बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ड्रोन कैमरे   से निगरानी को लेकर शुरुआत की। 

इस मौके पर कहा कि कोरोना से महामारी को लेकर शहर के विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, आमजन सड़को पर है या घरों में, सब्जी बाजार या अन्य जरूरत समान खरीदने में जनता सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रही है या नही। इन सब पर नजर रखने के लिए बिहार सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की है,जिसकी शुरुआत आज हम सर्किट हाउस से कर रहा हूं। इस ड्रोन कैमरे से शहर के कई क्षेत्रों में निगरानी रखी जाएगी।

गया से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट

Suggested News