बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लालू के बेटों के बीच अब सियासी दांव-पेच शुरू : तारापुर में तेज प्रताप के प्रत्याशी को तेजस्वी ने अपने साथ मिलाया, गुस्से में तेज प्रताप ने पूरी घटना को बताया - सी ग्रेड स्क्रिप्ट

लालू के बेटों के बीच अब सियासी दांव-पेच शुरू : तारापुर में तेज प्रताप के प्रत्याशी को तेजस्वी ने अपने साथ मिलाया, गुस्से में तेज प्रताप ने पूरी घटना को बताया - सी ग्रेड स्क्रिप्ट

PATNA : तारापुर विधानसभा सीट से पहली बार राजद से अलग होकर अपने संगठन के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका लगा है। यह झटका उन्हें किसी और ने नहीं, बल्कि छोटे भाई तेजस्वी ने दिया है। तेज प्रताप के संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के मुंगेर प्रंमडल अध्यक्ष संजय कुमार तारापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव लड़ने से पलट गए हैं। शनिवार को उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की। यह घोषणा उन्होने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पटना में मुलाकात के बाद की। उन्होंने तारापुर से उप चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था। वहीं इस पूरी घटना में खुद को शामिल किए जाने को लेकर तेज प्रताप ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे सी ग्रेड स्क्रिप्ट बताया है।

तेजस्वी से मिलने के बाद कहा राजद को मजबूत करने के लिए काम करेंगे

नामांकन करने के बाद पटना में संजय कुमार ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात का असर यह हुआ कि संजय कुमार तेज प्रताप के खिलाफ जाने को तैयार हो गए और कहा कि राजद हमारा घर है, भूले हुए फिर घर वापस आ गए। यह कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव से इस संबंध में कोई बात नहीं हुई, पार्टी व उनका आपस का पारिवारिक मामला है। 


नहीं लड़ेंगे चुनाव

संजय कुमार ने कहा कि तारापुर से वह अपना नामांकन वापस लेंगे। यह भी कहा कि वह राजद उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाकर भेजेंगे। उन्होंने अचानक पलटने को लेकर कहा कि पल में निर्णय व परिस्थितियां बदलती हैं।


भड़के तेज प्रताप- ना मैंने कुछ कहा ना लिखा तो इसमें मेरा क्या रोल था

इस पूरी घटना को लेकर तेज प्रताप ने अपना गुस्सा ट्विटर पर जाहिर किया। उन्होंने लिखा कि “मेरे लिए चुनाव में आदरणीय तेजप्रताप यादव जी प्रचार करेंगें-संजय यादव, जनता के लिए संजय यादव जी ने अपनी उम्मीदवारी वापिस ली-पार्टी, ना मैंने कुछ कहा ना लिखा तो इसमें मेरा क्या रोल था या है? हरियाणवी स्क्रीट राईटर तुम ये फालतू की सी ग्रेड कहानी कहीं और लिखना। बिहारी सब समझतें हैं।“

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को तारापुर से नामांकन दाखिल करने के बाद संजय यादव ने वहां पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि वह छात्र जनशक्ति परिषद पार्टी में पदाधिकारी हैं। अपने संगठन के आलाकमान तेज प्रताप के आदेश पर नामांकन किया है। मेरे पक्ष में चुनाव प्रचार करने तेजप्रताप स्वयं तारापुर पहुंचेंगे।


Suggested News