बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब विक्रमशिला सेतु पर जाम से मिलेगी मुक्ति, चुनाव खत्म होने के बाद पुलिस की हुई तैनाती

अब विक्रमशिला सेतु पर जाम से मिलेगी मुक्ति, चुनाव खत्म होने के बाद पुलिस की हुई तैनाती

BHAGALPUR : नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम को लेकर पुल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि पिछले कुछ माह से चुनाव के कारण पुलिस बल की कमी थी। जिस कारण लगातार विक्रमशिला सेतु जाम हो रहा था। लेकिन अब पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद पर्याप्त संख्या में विक्रमशिला सेतु पर जवानों की तैनाती कर दी गई है। 

एसपी ने बताया कि पुल पर 24 घंटे दोनों तरफ से पेट्रोलिंग की जाएगी और ओवरटेक करने वाले और यातायात का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि पुल पर ओवरटेक ना करें और यातायात नियम का पालन करें जिससे जाम से बचा जा सके।

पुलिस की इस तरह की पहल से पुल पार कर दूसरे जिलों में जानेवालों लोगों को कई सहूलियत होगी। साथ ही उनके समय और पैसे की भी बचत होगी। बताते चलें की विक्रमशिला सेतु से गुजरनेवाले लोगों को जाम की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आये दिन जाम की वजह से पुल पर वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 



Suggested News