KATIHAR : अब तक थानों में लोगों को केस के सिलसिले में जाते हुए देखा जाता था या फिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लाया जाता है। लेकिन अब थान परिसर में ही लोगों को शौचालय के लिए जाते हुए देख सकते हैं।
हैरानी की बात नहीं है, दरअसल, कटिहार नगर थाना में जन सहयोग से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है। इस शौचालय के निर्माण से जहां पुलिस बैरिक में रहने वाले महिला सिपाहियों को सुविधा होगी। वहीं थाना परिसर में सार्वजनिक शौचालय से कटिहार शहर आने वाले बाहर के लोगों को भी विशेष जरूरत पर यह सुविधा मिलने में आसानी होगी।
बताते चलें कि कटिहार नगर क्षेत्र में हर दिन बड़ी संख्या में लोग अनजान करते हैं और ऐसे में शहर में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से खासकर महिलाओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता था, सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से नगर थाना परिसर में शौचालय निर्माण एक अच्छा कदम है, महापौर उषा अग्रवाल और विधान परिषद अशोक अग्रवाल ने सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन करते हुए इसे शहर के लिए एक जरूरी सेवाएं बताया।