बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब आपको पैसे के लिए नहीं भटकना पड़ेगा ATM-ATM, आरबीआई लाने जा रहा है यह नियम

अब आपको पैसे के लिए नहीं भटकना पड़ेगा ATM-ATM, आरबीआई लाने जा रहा है यह नियम

NEWS4NATION DESK : अब एटीमएम के बाहर नो कैश का बोर्ड टांगना बैंक को महंगा पड़ेगा। इस मामले में आरबीआई ने सख्त रुख अपनाया है। अब जिस भी बैंक का एटीएम 3 घंटे से ज्यादा कैशलेश रहेगा उसपर जुर्माना लगेगा।  

दरअसल लोग बैंक के एटीएम से कैश निकालने जाते हैं तो अक्सर एटीएम खाली मिलता है। एक के बाद एक कई एटीएम में भटकने पर भी पैसा नहीं मिलता। कई बार तो एटीएम में कई-कई दिन नो-कैश के बोर्ड टंगे दिखते हैं। लोगों की समस्याओं को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाने का फैसला किया है। 

आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि कोई भी एटीएम तीन घंटे से ज्यादा खाली न रहे। सूत्रों के अनुसार, ऐसा न करने पर बैंकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
 
 बताया जा रहा है कि एटीएम में कैश न होने की बढ़ती शिकायतों के बाद आरबीआई ने यह कदम उठाया है। बहुत से मामले ऐसे आए हैं जब एटीएम में कई दिनों तक करंसी नहीं भरी गई। आरबीआई ने कहा है कि सभी बैंक खाली एटीएम को तीन घंटे के भीतर कैश से भरने के पर्याप्त इंतजाम करें ताकि लोगों को परेशानी न हो। 

Suggested News