बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आजकल कौन ग्रह आसमान में ज्यादा चमकता दिखाई दे रहा है, पढ़िए पूरी खबर

आजकल कौन ग्रह आसमान में ज्यादा चमकता दिखाई दे रहा है, पढ़िए पूरी खबर

DESK : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा की गयी है. इससे सड़क पर चलनेवाली गाड़ियों की संख्या नहीं के बराबर हो गयी है. वहीँ कल कारखानों के संचालन पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गयी है. 

इसका असर वातावरण पर देखा जा रहा है. आसमान पूरी तरह साफ़ हो गया है. इसकी वजह से रोज शाम ढलने के साथ ही आपको आसमान में पश्चिम दिशा में एक चमकता तारा नजर आता है. उसकी स्थिर चमक साफ नजर आती है. ये भी नजर आता है कि ये तारा ना केवल सबसे ज्यादा चमकदार है बल्कि बड़ा भी. कई बार हैरान होते होंगे कि ये तारा कौन सा है, जो इन दिनों इतना साफ होकर हमें नीले आकाश में नजर आ रहा है. ये तारा दरअसल शुक्र ग्रह है, जो सबसे चमकदार माना जाता है.
 
 सूरज के ढ़लने के बाद पश्चिम में सबसे चमकदार और सबसे बड़ा दिखलाई देने वाला तारा शु्क्र ग्रह ही है. उसे शाम का तारा भी कहा जाता है. चूंकि आजकल वातावरण एकदम साफ है, लिहाजा शुक्र की चमक भी कुछ ज्यादा ही नजर आ रही है.

पृथ्वी से दूरी
पृथ्वी से इसकी दूरी करीब 40 करोड़ किलोमीटर है. अगर कोई 1000 किलोमीटर प्रति घंटे गति वाले किसी यान में भी चले तो शुक्र तक पहुंचने में उसको साढे़ चार साल लग जाएंगे.

Suggested News