बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एनएसएमसीएच के डॉक्टरों ने पालीगंज के रवीश कुमार की बचाई जान, कड़ी मशक्कत के बाद निकाली पीठ में लगी गोलियां

एनएसएमसीएच के डॉक्टरों ने पालीगंज के रवीश कुमार की बचाई जान, कड़ी मशक्कत के बाद निकाली पीठ में लगी गोलियां

PATNA : बिहटा के अमहारा में स्थित एनएसएमसीएच में जहाँ मरीजों के इलाज के लिए अत्याधुनिक उपकरण लगाये गए हैं। वहीँ मरीजों को भी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। यहीं वजह है की एनएसएमसीएच बड़े स्तर पर जटिल से जटिल इलाज का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है। बीते 2 दिन पहले पालीगंज में अपराधियों द्वारा रवीश कुमार को पीठ पर गोली मारी दिया था। 

इस घटना में रवीश के पीठ से खून बह रहा था और गोली शरीर के अंदर ही थी। जिसके बाद रवीश को आनन फानन में एनएसएमसीएच लाया गया। जहां पर तत्काल डॉक्टरों ने देखा और जांच के बाद तुरंत ऑपरेशन करने की जरूरत बताई। इसके बाद उनका ऑपरेशन शुरू किया गया। 

ऑपरेशन में मुख्य रूप से डॉक्टर मनीष (Asst.Prof), डॉ. मृगेश एवं हड्डी विभाग के डॉ राहुल अंशुमन (Asst.Prof), डॉ सूर्य प्रकाश द्वारा संयुक्त ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। लगभग 3 घंटे तक ऑपरेशन करके रवीश की जान बचाई गयी। फिलहाल रवीश खतरे से बाहर हैं। इस उपलब्धि के लिए विभागाध्यक्ष डॉ. निर्मल कुमार एवं संस्था के प्रिंसिपल डॉ अरविंद प्रसाद ने संस्था के सभी डॉक्टरों की सराहना की।

Suggested News