बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NSMCH में इलाजरत कोरोना मरीज ने जीती जंग, स्वस्थ्य होकर लौंटी अपने घर

NSMCH  में इलाजरत कोरोना मरीज ने जीती जंग, स्वस्थ्य होकर लौंटी अपने घर

PATNA : कोरोना के बढ़ते कहर के बीच आज बिहटा के अमहरा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(एनएसएमसीएच) से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां कोरोना इलाज को लेकर भर्ती एक महिला मरीज ने कोरोना से जंग जीत ली है। पूर्ण रुप से स्वस्थ्य होने के बाद आज शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 

अस्पताल प्रबंधन के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कंकड़बाग की निवासी 50 वर्षीय महिला  26 जुलाई को भर्ती हुई थीं। उन्हें बुखार, सांस लेने में तकलीफ थी। जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव निकली। जिसके बाद उन्हें एनएसएमसीएच में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं उन्हें जो परेशानी थी वह दूर हो गई। जिसके बाद आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। 


अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए हर जरूरी संसाधन मौजूद है। 100 बेड सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। 30 आईसीयू बेड है। वहीं पांच वेंटिलेटर भी है। 

अभी दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं। ऑक्सीजन सपोर्ट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी तक अस्पताल में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हो चुके हैं। आज शुक्रवार को भी चार मरीज भर्ती हुए। 13 मरीज अभी एडमिट हैं। यहां दिन रात आपातकालीन सेवा दी जा रही है। 

बता दें NSMCH में पटना के मशहूर और अनुभवी डॉक्टर कार्यरत हैं। वहीं प्रशिक्षित मेडिकल व नर्सिंग स्टॉफ भी पर्याप्त संख्या में यहां अपनी सेवा दे रहे हैं। इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज से पहले पटना प्रमंडल के आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने यहां का दौरा किया था और यह उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था। 

संस्थान में उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखकर आयुक्त ने संतोष जताया था। 


Suggested News