बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एनएसएमसीएच ने हासिल की एक और उपलब्धि, वॉयरोलॉजी लैब को एनएबीएल से मिली मान्यता

एनएसएमसीएच ने हासिल की एक और उपलब्धि, वॉयरोलॉजी लैब को एनएबीएल से मिली मान्यता

PATNA : बिहटा स्थित अत्याधुनिक नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएसएमसीएच) के वॉयरोलॉजी लैब को नेशनल एक्रीडिएशन बोर्ड ऑफ लैबोरेट्ररी (एनएबीएल) से मान्यता मिल गई है. अस्पताल एनएबीएल के सारे मानकों को पूरा करते हुए जांच रिपोर्ट तैयार करेगा. गौरतलब है कि एनएसएमसीएच के वॉयरोलॉजी विभाग में थर्मोफीयर साइंटिफिक मशीन लगा हुआ है. 

इस मान्यता के मिलने के बाद यहां एचआईवी जैसे प्राणघातक बीमारी का भी टेस्ट होगा और उसे मान्यता भी मिलेगी. एनएबीएल से मान्यता मिलने पर संस्थान के प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी ने हर्ष जताया. उन्होंने कहा कि प्रबंधन और फैकल्टी के मिले हुए प्रयास का यह परिणाम है. आगे भी संस्थान हर क्षेत्र में विश्व स्तरीय मानक पूरा करने का प्रयास करेगा. कॉलेज के प्राचार्य और वॉयरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष ने भी एनएबीएल से मान्यता मिलने पर खुशी जताई.  

कोरोना काल में भी दे रहा सेवा

गौरतलब है कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएसएमसीएच) में कोरोना काल में भी मरीजों को देखा जा रहा है. वहीं जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन 24 घंटा आपाताकालीन सेवा मरीजों को मुहैया करा रहा है. 

Suggested News