बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीट के नतीजे घोषित, यहां करें चेक, नलिन खंडेलवाल बने ऑल इंडिया टॉपर

नीट के नतीजे घोषित, यहां करें चेक, नलिन खंडेलवाल बने ऑल  इंडिया टॉपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट रिजल्ट 2019 (NEET Result 2019) आज नतीजे घोषित हो गए हैं।जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, वे अपने नतीजे ntaneet.nic.in पर देख सकते हैं।

बता दें कि यह परीक्षा 5 और 20 मई 2019 को आयोजित हुई थी. NEET 2019 रिजल्‍ट लिस्‍ट में उम्‍मीदवार अपना नाम, रोल नंबर, श्रेणी के अनुसार पर्सेटाइल और स्‍कोर, विषय के अनुसार स्‍कोर, कुल अंक और ऑल इंडिया रैंक (AIR) होगा.

राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने NEET UG 2019 में 99.9999291 प्रतिशत और 701 अंक के साथ अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 प्राप्त की है वहीं तेलंगाना की माधुरी रेड्डी 695 अंकों के साथ लड़कियों में पहले और ऑल इंडिया रैंक 7 पर रहीं।

अधिकांश राज्यों की कट ऑफ पिछले वर्ष के समान रही है। इसमें केरल शामिल है जिसमें 2018 में कट-ऑफ 66.74 थी और 2019 में 66.59 रही है। बिहार में 2019 में 57.61 और 2018 में 60.15 के साथ लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। पिछले साल NEET की टॉपर कल्पना कुमारी बिहार से थीं।

बता दें कि 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने NEET 2019 मिस कर दी। परीक्षा के लिए कुल 15,19,375 परीक्षार्थी रजिस्‍टर्ड थे, जिसमें से 14,10,755 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 14.10 लाख उम्मीदवारों में से, 7.97 लाख मेडिकल-डेंटल प्रवेश परीक्षा पास कर सके हैं।


Suggested News