बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NTPC बाढ़ में करोड़ों रुपये का घोटाला, सीआईएसएफ, एनटीपीसी समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

NTPC बाढ़ में करोड़ों रुपये का घोटाला, सीआईएसएफ, एनटीपीसी समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

PATNA : पटना के बाढ़ स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) में हुए करोड़ों रुपये के सरिया घोटाला मामले में सीबीआई ने एनटीपीसी, सीआईएसएफ और अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है। 

मिल रही जानकारी के अनुसार यह घोटाला वर्ष 2007 से लेकर 2016 के बीच हुआ था। जिसके बाद 13 अप्रैल 2017 को एनटीपीसी नई दिल्ली स्थित मुख्य सतर्कता कार्यालय की तरफ से सीबीआई से एक शिकायत की गई थी। 

बताया जा रहा है कि शिकायत में कहा गया था कि बिहार के पटना जिले में स्थित एनटीपीसी बाढ़ स्टेशन से 953.713 टन टीएमटी सरिया गैर कानूनी तरीके से स्टील यार्ड से बाहर भेजा गया था। सरिये की कीमत करीब चार करोड़ 20 लाख रुपये थी। 

सामान को गैर कानूनी तरीके से बाहर भेजने में एनटीपीसी के अज्ञात अधिकारियों ने सीआईएसएफ और अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची थी। साजिश के तहत वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2016 के बीच फर्जी गेट पास और दस्तावेज तैयार किये गए थे और सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के अधिकारियों की साठगांठ से सरिया स्टील यार्ड से बाहर निकाला गया था। 

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि करोड़ों रुपये का टीएमटी सरिया घपला उस समय हुआ जब वहां जमीन का काम चल रहा था।

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News