बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में 11 गांवों का विकास कर रहा है एनटीपीसी : मुख्य महाप्रबंधक

भागलपुर में 11 गांवों का विकास कर रहा है एनटीपीसी : मुख्य महाप्रबंधक

BHAGALPUR : कहलगांव एनटीपीसी में मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा ने आज एनटीपीसी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में एनटीपीसी के द्वारा आम लोगों की काफी मदद की गयी है। 11 गांव को एनटीपीसी ने गोद लिया है जिस के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। 

वही एनटीपीसी के अंतर्गत आने वाली सड़कों के निर्माण कार्य में भी लगातार किया जा रहा है। जबकि एस( छाई) के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर पर्यावरण दूषित ना हो इसको लेकर लगातार जांच कराया जाता है। जिसकी वजह से अभी तक प्रदूषण की बात सामने नहीं आई है। वही एनटीपीसी से निकलने वाले एस को फोरलेन के चल रहे काम में एनटीपीसी के द्वारा दिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि राजमहल से मिलने वाले कोयले को लेकर कुछ परेशानियां हैं। जिसके लिए केंद्र सरकार लगातार इस परेशानी को दूर करने में लगी हुई है। जल्द ही राजमहल से मिलने वाली कोयले की दिक्कत समाप्त हो जाएगी। प्रेस वार्ता के दौरान एनटीपीसी के  कई पदाधिकारी मौजूद थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News