बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 21 लाख के पार, लगातार तीसरे दिन देश में तीन लाख से ज्यादा लोग मिले संक्रमित

कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या पहुंची  21 लाख के पार, लगातार तीसरे दिन देश में तीन लाख से ज्यादा लोग मिले संक्रमित

दिल्ली. कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव का दैनिक दौर जारी है. हालाँकि पिछले कुछ दिनों से रोजाना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,37,704 नये मरीज मिले है, वहीं 488 लोगों ने दम तोड़ा है. देश में लगातार तीसरे दिन तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आये है. जिसके बाद देश में एक्टिव केस 21 लाख पर पहुंच गया है. 

पिछले 24 घंटे में देश में 488 लोगों ने दम तोड़ा है. अब तक देश में कोरोना से 4,88,884 लोगों की जान गयी है. देश के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण देखने को मिल रहे है. जिसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मरीज पाये जा रहे है. 24 घंटे में 48,270 केस पाये गये है. इसके बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक हैं. जहां 48,049 केस मिले है. वहीं केरल में 41,668 , तमिलनाडु में 29,870 केस, गुजरात में 21,225 केस सामने आये है.

वहीं बिहार में कोरोना के मामलों में एक प्रकार की स्थिरता की स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार शाम जारी स्वास्थ्य विभाग के दैनिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 3009 नये संक्रमित पाये गये. राज्य में संक्रमण दर घटकर दो प्रतिशत से नीचे 1.97 प्रतिशत तक रह गयी है. नये संक्रमितों के मामले में बिहार देश 21वें पायदान पर आ गया है. पिछले 24 घंटे में 6896 कोरोना मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीज घट कर सिर्फ 22775 रह गये हैं, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 95.66% हो गयी है.

देश के कुल मिले केसों में 56 प्रतिशत मामले इन्ही पांच राज्यों में मिले हैं. वहीं भारत में रिकवरी रेट 93.31% हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,42,676 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं अभी देश में एक्टिव केस  21,13,365 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस 94,540 बढ़े हैं. . भारत में अब तक वैक्सीन की 1,61,16,60,078 डोज लगाये जा चुकी हैं.

Suggested News