बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश सरकार के आदेश को अधिकारियों ने दिखाया ठेंगा,रोक के बाद भी शिक्षकों के वेतन का कर दिया भुगतान

नीतीश सरकार के आदेश को अधिकारियों ने दिखाया ठेंगा,रोक के बाद भी शिक्षकों के वेतन का कर दिया भुगतान

PATNA : बिहार सरकार के आदेश को उनके अधिकारी बार-बार ठेंगा दिखाते हैं। इस बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाया है ।

अफसरों ने रोक के बाद भी शिक्षकों के वेतन का भुगतान कर दिया है। अब मामले का खुलासा हो गया है इसके बाद जिलों के शिक्षा विभाग के अफसरों से शो कॉज पूछा गया है।


शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने शेखपुरा,दरभंगा,समस्तीपुर,सहरसा,मुंगेर,खगड़िया,बेगूसराय एवम औरंगाबाद के जिला शिक्षा अधिकारियों से पूछा है कि जब मई 2020 में नियमित शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई थी तो फिर किन परिस्थितियों में 16 जून 2020 तक शिक्षकों के बकाए वेतन का भुगतान किया गया है।

शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने 2 दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। सभी गैरजिम्मेदार अधिकारियों से पूछा गया है कि रोकनेके बाद भी क्यों भुगतान किया गया।यह पूरी तरह से विभागीय आदेश की अवहेलना है। क्यों नही आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया जाए।

Suggested News