बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गैस उपभोक्ताओं को मिली राहत, LPG सिलेंडरों में की गई इतने रुपए की कमी, आज से लागू होगा नया दर

गैस उपभोक्ताओं को मिली राहत, LPG सिलेंडरों में की गई इतने रुपए की कमी, आज से लागू होगा नया दर

PATNA : पिछले कुछ सालों से लगातार घरेलू गैस सिलेंडरों की बढ़ती कीमतों ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी थी। लेकिन हाल के 15 दिनों में थोड़ी राहत मिली थी। जहां कुछ दिन पहले उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं के लिए  गैस की कीमतों में 200 रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की गई थी। उम्मीद की जा रही थी आज  सामान्य गैस उपभोक्ताओं के लिए भी गैस की कीमतों में कटौती की जा सकती है। लेकिन गैस कंपनियों ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू गैस सिलेंडर में अब 19 मई को तय कीमत पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि कमर्शियल गैस सिलेंडर इस्तेमाल करनेवाले लोगों को थोड़ी राहत जरुर मिली है।  आज से घरेलू गैस 800 रुपए से कम कीमत पर उपलब्ध होगी। केंद्र सरकार ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में 135 रुपए की कमी कर दी है। 

पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है। जिसके बाद अब  19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354 की जगह 2219,   कोलकाता में 2454 की जगह 2322, मुंबई में 2306  की जगह 2171.50 और चेन्नई में 2507  की जगह 2373 रुपये बिकेगा।

गौरतलब है कि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार झटका लगा था। घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई ।

सात मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता हुआ। 19 मई को इसके रेट में 8 रुपये की वृद्धि की गई ।



Suggested News