बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लगातार 11वें दिन गिरे तेल के दाम, पेट्रोल 40 पैसे, डीजल 30 पैसे सस्ता

लगातार 11वें दिन गिरे तेल के दाम, पेट्रोल 40 पैसे, डीजल 30 पैसे सस्ता

NEW DELHI :  महंगाई से परेशान आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। तेल के दाम लगातार 11वें दिन नीचे आए हैं। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे जबकि डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इस कमी के बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.02 रुपए है जबकि मुंबई में यह 84.84 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है. वहीं दिल्ली में डीजल का भाव 68.28 रुपए है जबकि मुंबई में इसके लिए प्रति लीटर 72.70 रुपए चुकाने होंगे. कोलकाता में पेट्रोल 79.68 रुपए और डीजल 70.83 रुपए प्रति लीटर हो गया है । बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 16 दिन बढ़ने के बाद 29 मई से कम होने शुरू हुए थे। हालांकि तेल की कीमतों में हुई यह कटौती काफी मामूली है।बीते 11 दिन में पेट्रोल की कीमत में कुल 1.48 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है जबकि डीजल के दाम में 1.10 पैसे कटौती हुई है। तेल की कीमतों में हुई मामूली गिरावट के बाद भी देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए प्रति लीटर के पार है. वहीं डीजल के दाम भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर है।

OIL-PRICES-FELL-FOR-11TH-CONSECUTIVE-DAY-PETROL-40-PAISE-DIESEL-30-PAISE-CHEAPER2.jpg

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल कच्चे तेल की कीमतें पिछले कुछ दिनों में 5 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी हैं. इसीलिए तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम) ने कीमतें घटा दी हैं. जानकारों के मुताबिक 22 जून को ओपेक देशों की बैठक होनी है, जिसमें उत्पादन बढ़ाने या इसे घटाने को लेकर कोई फैसला होगा। बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर रही है. वहीं मोदी सरकार का कहना है कि हम पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाएंगे. सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में भी लाने पर विचार कर ही है.

Suggested News