बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

तेल के रेट में आई कमी: 2 हफ्ते में पेट्रोल 2 रुपए सस्ता

तेल के रेट में आई कमी: 2 हफ्ते में पेट्रोल 2 रुपए सस्ता

NEW DELHI :   तेल कंपनियों ने लगातार 16 दिन तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाने के बाद अब लगातार 14 दिन से दाम घटा रही हैं।  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार कटौती जारी है। मंगलवार को 14वें दिन भी पेट्रोल पर 15 पैसे और डीजल पर 11 पैसे तक कम किए गए। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करीब 10 से 15 पैसे तक की कमी दर्ज की गई है। कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता है। यहां पेट्रोल 76.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 67.85 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, मुंबई में अभी भी पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा मिल रहा है। यहां पेट्रोल 84.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 72.24 रुपए प्रति लीटर है। 29 मई से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हो रही हैं। अब तक पेट्रोल पर 2 रुपए 10 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 56 पैसे कम किए गए हैं।

OIL-REDUCTION-RATES-PETROL-CHEAPER-BY-2-RUPEES-IN-2-WEEKS2.jpg

 मंगलवार को हुई कटौती के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम घटकर 76.43 रुपए, कोलकाता में 79.10 रुपए, मुंबई में 84.26 रुपए और चेन्नई में 79.33 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की बात करें तो मंगलवार को दिल्ली में इसका दाम घटकर 67.85 रुपए, कोलकाता में 70.40 रुपए, मुंबई में 72.24 रुपए और चेन्नई में 71.62 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर से आई 2 रुपए प्रति लीटर की कमी के बाद आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने भी अपने ट्विटर हेंडल से इसको लेकर जानकारी दी है। हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई थी जिसे देखते हुए तेल कंपनियों को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल का भाव घटाने में मदद मिल रही थी, लेकिन अब तेल कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती सीमित रह सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें फिर से बढ़ना शुरू हो गई हैं।

Suggested News