बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नए तकनीक का शिकार हुआ वृद्ध दुकानदार, 3 हजार की खरीदारी कर चंपत हुआ ग्राहक

नए तकनीक का शिकार हुआ वृद्ध दुकानदार, 3 हजार की खरीदारी कर चंपत हुआ ग्राहक

GAYA : गया में एक दूकानदार के नयी तकनीक का शिकार होने का मामला सामने आया है. मामला शहर के सूरज जनरल स्टोर का है. यहाँ  दो युवक खरीदारी कर चंपत हो गए. पीड़ित दुकानदार अनुरुद्ध प्रसाद ने बताया कि मेरे दुकान में दो ग्राहक आकर बोले कि कार्ड स्वाइप होता है. 

दुकानदार के हां बोलने पर दोनों युवक ने स्टोर से सामान पसंद कर खरीदने लगे. फिर दोनों युवको ने कहा की पेटीएम होता है.  दुकानदार ने अपने पुत्र से फोन पर संपर्क कर बोला होता है. दुकान में आये युवकों ने पेटीएम कर देने की बात कही. कुछ देर में युवक ने बोला की हो गया. 

लेकिन जब दूकानदार ने बेटे से जानकारी ली तो बेटे ने बोला कि नहीं हुआ है. इसी बीच नए ग्राहक दुकान में आ गए. इसी बीच मौका देखकर दोनों युवक दुकान से निकल गए. 

उनके जाने के बाद नए ग्राहक और वृद्ध दुकानदार युवकों को खोजने के लिए दौड़ पड़े. दोनों युवक कहीं नहीं मिले तो वापस आकर दुकानदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस की ओर से कहा गया कि लिखित आवेदन थाना में दें तब पुलिस आकर छानबीन करेगी. हालाँकि घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में में कैद हो गई है.

गया से मनोज कुमार


Suggested News