LATEST NEWS

शिकायत करने पर नशा कारोबारी ने छात्र को नंगा कर पीटा, हथियारों का भय दिखाकर खगड़िया में पढ़ने वाले छात्रों को करता है ब्लैकमेल, पिटाई का वीडियो वायरल

शिकायत करने पर नशा कारोबारी ने छात्र को नंगा कर पीटा, हथियारों का भय दिखाकर खगड़िया में पढ़ने वाले छात्रों को करता है ब्लैकमेल, पिटाई का वीडियो वायरल

खगड़िया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स एक छात्र को नंगा कर पीट रहा है। वीडियो करीब 15 दिन पुरानी बताई गई है। बताया जा रहा है कि खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना अंतर्गत समीर नगर में उक्त वीडियो को बनाया गया है। वीडियो में जो शख्स युवक की पिटाई कर रहा है उसकी पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत माधवपुर निवासी रामफल दास के पुत्र प्रशांत कुमार के रूप में हुई है। वही पिटाई खाने वाला युवक बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरा टोल का निवासी बताया गया है। 

पेशेवर अपराधी है आरोपी

इन सबके बीच छात्रों को देता है नशा सामग्री,  हथियार का भी है शौकीन आरोपी। आप वीडियो में पिटाई कर रहा प्रशांत कुमार पेशेवर अपराधी है। जो हथियारों का शौकीन भी बताया जाता है। सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ उसके कई फोटो और वीडियो वायरल हो चुके हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक छात्र ने बताया कि प्रशांत कुमार खगड़िया में रहकर पढ़ने वाले छात्रों के बीच नशे की सामग्री का वितरण करता है।

नशे के कारोबार का विरोध करना पड़ा महंगा

 छात्रों का कहना है कि नशे के कारोबार के कारण ही प्रशांत कुमार ने नंगा करके एक छात्र की पिटाई की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। छात्रों की माने तो पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत की थी, जिससे नाराज होकर आरोपी प्रशांत ने उसे नंंगा कर पिटाई कर दी। 

वीडियो बनाकर करता है ब्लेकमेल

परबत्ता थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी रामफल दास के पुत्र प्रशांत कुमार के बारे में बताया जा रहा है कि वह खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के समीर नगर के आसपास रहता है। लोगों का कहना है कि प्रशांत कुमार खगड़िया में लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को स्मैक और प्रतिबंध कफ सिरप की सप्लाई करता है। बताया जा रहा है कि नशा के सामग्री वितरण के दौरान वह छात्रों का वीडियो बना लेता है, इसके बाद छात्रों को वीडियो के आधार पर ब्लैकमेलिंग कर उससे उगाही का धंधा करता है। न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

वीडियो की हो रही है जाँच

इस बाबत सदर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि वीडियो उनके पास भी प्राप्त हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हथियार से भी जुड़े सवाल उससे पूछे जाएंगे।

रिपोर्ट- अनिश कुमार

Editor's Picks