बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

10 नवम्बर को कटिहार-पूर्णिया के सीमावर्ती गाँव टिकापट्टी जायेंगे मुख्यमंत्री, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

10 नवम्बर को कटिहार-पूर्णिया के सीमावर्ती गाँव टिकापट्टी जायेंगे मुख्यमंत्री, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

KATIHAR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चंपारण के दो दिवसीय दौरे पर है. आज उन्होंने बेतिया में 305 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री चंपारण के वाल्मीकिनगर गए. जहाँ उन्होंने बिहार के सबसे बड़े इको पार्क का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़े : लॉयर्स वेलफेयर फोरम ने पटना सिविल कोर्ट के पास किया प्रदर्शन, एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लाने सहित की कई मांगे

 वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री ने मेडीटेशन सेंटर और मोटर नौका वोट का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी नौका विहार का लुत्फ़ उठाया. इसके बाद 10 नवम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कटिहार -पूर्णिया जिला के सीमावर्ती टीकापट्टी गांव में जाने का कार्यक्रम है. 

इसे भी पढ़े : प्रकृति की गोद में वाल्मीकिनगर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, इको पार्क और मेडिटेशन सेंटर का किया उद्घाटन

इस प्रस्तावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर  यहाँ के लोगों में भी ख़ुशी की लहर है. दरअसल एक लम्बे अरसे के बाद तीन जिले के सीमा से जुड़े टीकापट्टी गांव में किसी मुख्यमंत्री का दौरा हो रहा है. इसलिए इस दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी के बीच लोग खासा उत्साहित है. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 


Suggested News