बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छठ पर्व पर पटना पहुंचते ही नीतीश सरकार पर बरस पड़े चिराग, कहा - सरकार के कारण कई घरों में त्योहार पर खुशियों की जगह फैला मातम

छठ पर्व पर पटना पहुंचते ही नीतीश सरकार पर बरस पड़े चिराग, कहा - सरकार के कारण कई घरों में त्योहार पर खुशियों की जगह फैला मातम

PATNA : पिता रामविलास पासवान को मिले पद्मभूषण सम्मान ग्रहण करने के बाद लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान बुधवार को पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही वह बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बिहार सरकार पर बरस पड़े। 

चिराग पासवान ने इस दौरान छठ व्रत की शुभकामनाएं दी। साथ ही त्योहार के दौरान उन घरों के लिए अपनी संवेदना भी जाहिर की, जिनके घरों में जहरीली शराब के हुई मौत के कारण खुशियों के त्योहार के दौरान मातम पसर गया है। चिराग ने जहरीली शराब से होनेवाली मौतों के लिए बिहार सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब के कारण जितने भी लोगों की मौत हुई है उसके लिए सरकार दोषी है।

शराबबंदी का उड़ रहा है मजाक

जमुई सांसद ने बिहार में शराबबंदी से हुई मौत को लेकर कहा कि सरकार यह दावे जरुर करती है कि बिहार में कहीं भी शराब नहीं मिलता है, लेकिन हकीकत यह है कि बिहार में कभी भी शराब बंद नहीं हुआ। शराबबंदी का मजाक उड़ाया जाता है. बिहार में होम डिलीवरी में शराब मिलती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराबबंदी कानून फेल है. हाल में हुई मौतें इस बात का प्रमाण है। 

पिता की जगह सम्मान लेने की उम्मीद नहीं

चिराग पासवान ने अपने पिता दिवंगत रामविलास पासवान को पद्म भूषण मिलने पर कहा कि यह कहा मेरे लिए भावुक क्षण है. साथ ही मुझे बहुत खुशी हो रही है और गर्व महसूस हो रहा है. उनके न रहने के बावजूद भी उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है. चिराग पासवान ने कहा कि कभी कल्पना नहीं की थी कि पिता के जगह वो उनका सम्मान लेंगे


Suggested News