सुपौल में गणतंत्र दिवस पर जिम्मेदार पद पर बैठे अफसरों ने तिरंगे को नहीं दी सलामी, तस्वीर सोशल मीडिया में हुआ वायरल

SUPAUL : जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय की सियासत गर्म हो गई है। फोटो वायरल होने के बाद कई लोगों ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। यह वायरल फोटो गुरूवार की है. जब 7:45 बजे अनुमंडल पदाधिकारी के आवास पर 74 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर मौजूदा अधिकारी ने तिरंगे को सलामी दी।
लेकिन जिम्मेदार पद पर कार्यरत निर्वाचन पदाधिकारी त्रिवेणीगंज अभिषेक कुमार एवं अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर पंकज कुमार वर्मा दोनों ने तिरंगे को सलामी नहीं दी। वायरल तस्वीर में साफ- साफ दिख रहा है। हालाँकि NEWS4NATION इस वायरल तस्वीर की पुष्टि नहीं करता हैं।
झंडोत्तोलन के दौरान मौजूद सभी अधिकारी व कर्मी तिरंगे को सलामी दे रहे हैं। वही यह दोनों कर्मी हाथ नीचे करके खड़े है। तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीर देख लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। राष्ट्रीय ध्वज को सामान्य न देने के आरोप में बुद्धिजीवियों ने कार्रवाई की मांग की है।
सुपौल से पप्पू आलम की रिपोर्ट