मुजफ्फरपुर - सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रत्येक सोमवारी की तरह पूजा-अर्चना करने की तैयारी श्रद्धालुओं ने रविवार की रात से ही शुरू कर दी थी. सुबह चार बजे से ही बोलबम के नारों के साथ कांवरिया श्रद्धालु जल अर्पण के लिए बाबा के मंदिर की ओर निकल पड़े.
श्रावण मास की चौथी सोमवारी पर शिव भक्तों के द्वारा मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब स्थान मंदिर में जलाभिषेक किया गया . इस दौरान मुजफ्फरपुर पुलिस और जिला प्रशासन रही अलर्ट मोड में है.
चौथी सोमवारी पर सारण के पहलेजा घाट से जल भर कर 80 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर शिव भक्त उत्तर बिहार का देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीब स्थान मंदिर पहुंचे और वहां बाबा को अरघा के माध्यम से जलाभिषेक किया. इस दौरान शिव भक्तों को कही भी किसी भी प्रकार के कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े इसको लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस अलर्ट मोड में रही.
बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिर में लंबी लाइन लगी है. भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं.
रिर्पोट- मणि भूषण शर्मा