पूर्व सांसद आरके सिन्हा के अनुरोध पर राज्यपाल ने बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन की दी सहमति, 12 फरवरी को होगा कार्यक्रम

पटना. भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने आज राजभवन में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के 41वें महाधिवेशन कार्यक्रम के उदघाटन के लिए उनसे अनुरोध किया। जिसपर महामहिम ने अपनी सहमति दे दी है।
मुलाकात के बाद आरके सिन्हा ने बताया कि बिहार हिन्दी साहित्य सम्मलेन अपनी स्थापना के 103 गौरवशाली वर्ष पूरा कर रहा है। बिहार के समस्त साहित्य प्रेमियों की ओर से महामहिम से अनुरोध किया गया कि 12 फ़रवरी को सुबह 11 बजे बिहार हिंदी साहित्य सम्मलेन भवन में 41 वें महाधिवेशन का उद्घाटन कर कृतार्थ करें। आरके सिन्हा बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के महाधिवेशन के स्वागताध्यक्ष हैं।