बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा है परम कल्याणकारी

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा है परम कल्याणकारी

हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न हो जाने वाले देवता है। माता सीता ने हनुमान जी को अमर होने का वरदान दिया था। इस लिए माना जाता है दिव्य शक्ति के रूप में वे आज भी मौजूद हैं। अगर सच्चे मन से उनकी पूजा की जाए तो वे जल्द ही अपने भक्तों की सुन लेते हैं। मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है।
मान्यता है कि हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था, इस लिए उन्हें मंगल ग्रह का नियंत्रक माना जाता है। मंगलवार को हनुमान जी की पूजा बहुत ही कल्याणकारी है। हनुमान जी को संकटमोचक कहा जाता है। उनकी पूजा से दुख और परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ अत्यंत लाभकारी है। हनुमान चालीसा गोस्वामी तुलसीदास की रचना है। यह कोई मंत्र नहीं है, फिर भी इसके पाठ से मनुष्य को भय और संकटों से छुटकारा मिल जाता है। जब मनुष्य परेशानियों में घिरा रहता है तो हनुमान चालीसा का पाठ उसमें साहस का संचारण करता है।
हनुमान चालीसा का पाठ न केवल भय से मुक्ति दिलाता है बल्कि शनि के साढ़े साती के प्रभाव को कम कर देता है। अगर आपकी उन्नति के मार्ग में कोई बाधा है तो उसके पाठ से वह दूर हो जाती है।

Suggested News