बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

लगातार बारिश के बीच नेपाल से गंडक में छोड़ा गया डेढ़ लाख क्यूसेक पानी, अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

लगातार बारिश के बीच नेपाल से गंडक में छोड़ा गया डेढ़ लाख क्यूसेक पानी, अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

BETIA :  नेपाल के तराई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के बाद प•चम्पारण के गंडक नदी के जलस्तर में वृद्वि शुरू हो गई है। वाल्मीकिनगर गंडक बराज से आज गंडक नदी में 1 लाख 50 हजार क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज किया गया है। वाल्मीकिनगर के साथ ही नेपाल के तराई इलाके में फिलहाल बारिश जारी है जिसके कारण नदी के जलस्तर में और वृद्धि की संभावना जताई गई है । जिसको देखते हुए जल संसाधन विभाग में अभियंताओं को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।। बांधों और तटबन्धों की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। 

बगहा के वाल्मीकिनगर में नारायणी गण्डक नदी औऱ रामनगर में पहाड़ी मसान नदी के जलस्तर पर ख़ुद आईएएस अधिकारी दीपक मिश्रा नज़र बनाये हुए हैं। उन्होंने बाढ़ औऱ कटाव जैसे ख़तरा से फिलहाल इंकार करते हुए स्थिति बिल्कुल सामान्य बताया है। वहीं इलाके में झमाझम बारिश के साथ मौसम ख़ुशनुमा हो गया है मानसून में पहली बार आज बरसात का एहसास चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है ।

Suggested News