बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए जारी किये गये 143 करोड़ रुपये

नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए जारी किये गये 143 करोड़ रुपये

PATNA : मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवायी में केबिनेट की बैठक हुई जिसमें कुल 20 एजेंडों को मंजूरी दी गयी। राज्य के नियोजित शिक्षकों के बकाया वेतन के भुगतान के लिए कुल 143 करोड़ रुपये की राशि निर्गत की गई।

इस फैसले का लाभ पंचायत शिक्षकों से लेकर नगर शिक्षकों तक को मिलेगा। अब सिर्फ तीन वर्ग यानी A, B और C कैटेगरी के कर्मचारी  होंगे। पथनिर्माण विभाग में संविदा पर बहाल 88 अभियंताओं को सेवा विस्तार किया जाएगा। आइजी  इएमएस के फैकल्टी सदस्यों को एम्स के अनुरूप वेतन दिया जाएगा।

ONE-HUNDRED-43-CRORES-RELEASED-FOR-THE-SALARY-OF-EMPLOYED-TEACHERS2.jpg

कैबिनेट की बैठक में पीएमसीएच में किडनी ट्रांसप्लांटेशन से संबंधित 88 नये पद सृजित करने का भी फैसला लिया गया। इसके साथ ही राज्य कर्मियों के लिए नया पे लेवल तय किया गया और चतुर्थवर्गीय शब्द को हटा दिया गया है। किशनगंज के फिशरिज कालेज के लिये भी नए पदों के सृजन के लिए मंजूरी दी गयी।

ONE-HUNDRED-43-CRORES-RELEASED-FOR-THE-SALARY-OF-EMPLOYED-TEACHERS3.jpg

श्री श्री 108 शरण निवास बाबा महतो साहब मेला को राजकीय दर्जा दिया गया। बता दें कि नालंदा के सरमेरा प्रखंड के प्रणावा गांव में यह मेला लगता है। इसको राजकीय दर्जा देने के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

 

Suggested News