बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फऱपुर में AES से एक और बच्चे की मौत,मरने वाले मासूमों की संख्या बढ़कर पहुंची 5

मुजफ्फऱपुर में AES से एक और बच्चे की मौत,मरने वाले मासूमों की संख्या बढ़कर पहुंची 5

MZP: मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है,जहां एईएस से एक और बच्चे की मौत हो गई है। SKMCH में बच्चे ने दम तोड़ दिया.इस साल अब तक इस बीमारी से 5 बच्चों की मौत हुई है।एसकेएमसीएच के अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें कि इस वर्ष अबतक AES के 22 बच्चे मिले हैं.जिसमे से 05 बच्चे की मौत हो गई है।वहीं 17 बच्चों को डिस्चार्ज किया गया है।बता दें कि इस साल भी जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे चमकी बुखार ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है।2019 में इस रोग ने भारी तबाही मचाई मचाई थी।

एसकेएमसीएच में पिछले साल भी चमकी बुखार का प्रकोप देखने को मिला था। अकेले इस अस्पताल में चमकी बुखार से करीब 150 बच्चों की मौत हो गई थी और पूरे बिहार में इस बीमारी की वजह से तकरीबन 200 बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

बिहार सरकार ने इस बीमारी से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। खास कर मुजफ्फरपुर में बच्चों का टीकाकरण किया गया था। लेकिन इस साल भी इस बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हो रहे बच्चे, सरकार के टीकाकरण पर सवाल खड़े कर रहे हैं।  



Suggested News