बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबन्ध के बाद इस राज्य ने ऑनलाइन जुआ पर लगाया बैन, पढ़िए पूरी खबर

चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबन्ध के बाद इस राज्य ने ऑनलाइन जुआ पर लगाया बैन, पढ़िए पूरी खबर

DESK : एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी मोबाइल ऐप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने गुरुवार को युवाओं को गलत रास्ते की ओर धकेल रहे रमी और पोकर जैसे ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. 

सूचना मंत्री पी. वेंकटरमैया ने कहा की मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने ऑनलाइन जुआ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया. मंत्रिमंडल की बैठक के अंत में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन जुए की लत युवाओं को 'गुमराह' करके उन्हें नुकसान पहुंचा रही है.
 
 पी. वेंकटरमैया ने कहा की हमने युवाओं को बचाने के लिए ऐसे सभी ऑनलाइन जुओं पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार ऑनलाइन जुओं के आयोजकों को पहली बार अपराधी पाए जाने पर एक साल के जेल की सजा होगी. 

मंत्री ने कहा कि दूसरी बार जुर्माने पकड़े जाने पर जुर्माने के साथ दो साल तक जेल की सजा होगी. ऑनलाइन गेम खेलते पकड़े गए लोगों को छह महीने की जेल की सजा होगी.


Suggested News