बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिविल सर्जन और पीएचसी कर्मियों की पिटाई के विरोध में उतरे अस्पतालकर्मी, सदर अस्पताल में OPD सेवा को किया ठप

सिविल सर्जन और पीएचसी कर्मियों की पिटाई के विरोध में उतरे अस्पतालकर्मी, सदर अस्पताल में OPD सेवा को किया ठप

MUZAFFARPUR : जिले में गुरुवार को सिविल सर्जन और पीएचसी कर्मी की पिटाई का मामला तूल पकड़ने लगा है। अब इस घटना के विरोध में पीएचसी और सदर अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल हो गए है। 

आज उस मामले को लेकर पीएचसी और सदर अस्पताल के कर्मियों ने कार्य का वहिष्कार करते हुए सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा को बंद कर दिया है। वहीं वे दोषियों पर कार्रवाई और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। 

बता दें मंगलवार को जिले के औराई पीएचसी में इलाज के दौरान एक बच्चे की अचानक तबीयत और बिगड़ गई थी। आरोप था कि एक्सपायरी दवा देने की वजह से बच्चे की स्थिति खराब हुई है। 

मामले की जांच के लिए गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ शैलेन्द्र सिंह औराई प्रखंड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए पहुंचे थे। जहां उन्हें उग्र लोगों ने घेर लिया और कॉलर पकड़कर घसीटा और मारपीट की।

घटना की सूचना के बाद औराई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल सर्जन को ग्रामीणों के चंगूल से बाहर निकाला। उसके बाद से ही स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट


Suggested News