बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कृषि बिल के विरोध में विपक्ष भूला सदन की मर्यादा, किसी ने माइक तोड़ा तो किसी ने उपसभापति से विधेयक छीनने की कोशिश की

कृषि बिल के विरोध में विपक्ष भूला सदन की मर्यादा, किसी ने माइक तोड़ा तो किसी ने उपसभापति से विधेयक छीनने की कोशिश की

N4N DESK : देश भर में किसान और विपक्षी पार्टियों के विरोध के बीच किसान बिल राज्यसभा से पास हो गया है। हालांकि कृषि बिल तो पास हो गया, लेकिन इस बिल के कारण आज राज्यसभा की मर्यादा भी टूटी। 

कृषि से जुड़े दो विधेयकों पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जब राज्यसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी अभूतपूर्व हंगामा हुआ। दरअसल, केंद्रीय मंत्रीतोमर के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सांसद वेल में पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने माइक तोड़ा और कागज फाड़े। साथ ही उपसभापति से विधेयक छीनने की कोशिश भी की गई।

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन वेल में पहुंच गए और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण को हाउस रूल बुक दिखाई। इसके अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्य भी वेल में पहुंच गए।


Suggested News