विप में अड़ गया विपक्ष ! वेल में पहुंचे BJP सदस्यों ने 'नीतीश' मुर्दाबाद के लगाए नारे तो सभापति बोले- यही संस्कार है ?

विप में अड़ गया विपक्ष ! वेल में पहुंचे BJP सदस्यों ने 'नीतीश' मुर्दाबाद के लगाए नारे तो सभापति बोले- यही संस्कार है ?

PATNA: बिहार विधान परिषद में शून्यकाल के दौरान विपक्ष कानून-व्यवस्था पर चर्चा कराने की मांग पर अड़ गया. नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सूबे में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. राजधानी पटना से लेकर सभी जिलों में अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में इस गंभीर मुद्दे पर सरकार चर्चा कराये. लेकिन विपक्ष की मांग को सभापति ने खारिज कर दिया.

वेल में पहुंचकर भाजपा सदस्यों ने की नारेबाजी

सभापति ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अलग से टाईम दिय़ा जायेगा. सभापति के निर्णय से असहमत होते हुए भाजपा सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए। भाजपा सदस्य नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. इस पर सभापति ने कहा कि एक तरफ आप मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन पर बधाई धी है. वहीं दूसरी तरफ आफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. आपलोगों का यही संस्कार है...। आप नारेबाजी बंद करिए। इसके बाद भी विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए और नारेबाजी करते रहे. 

भाजपा सदस्यों के हंगामे के बाद सदन स्थगित

बिहार विधान परिषद के वेल में भाजपा सदस्य नारेबाजी करते रहे. इधर ध्यानाकर्षण पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जवाब देते रहे। जवाब खत्म होने के बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. 

Find Us on Facebook

Trending News