बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CAB का विरोध अब पहुंचा दिल्ली और पश्चिम बंगाल, अमेरिका ने पूर्वोत्तर भारत की यात्रा को लेकर जारी किया अलर्ट

CAB का विरोध अब पहुंचा दिल्ली और पश्चिम बंगाल, अमेरिका ने पूर्वोत्तर भारत की यात्रा को लेकर जारी किया अलर्ट

NEWS4NATION DESK : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी प्रदर्शन की आग असम सहित पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों से होते हुए राष्ट्रीय राजधानी और पश्चिम बंगाल तक पहुंच गई है।

सीएबी को लेकर जहां पश्चिम बंगाल में भी विरोध शुरु हो गया है। वहीं दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी और जामिया नगर में भी लोगों ने प्रदर्शन किया। यह आंदोलन उस वक्त उग्र हो गया, जब पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की। 

यूनिवर्सिटी परिसर में सैकड़ों लोग संसद तक मार्च निकालने के लिए इकट्ठा हुए। पुलिस ने भीड़ को बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया, जिस पर लोग उग्र हो गए। इस पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

इधर इस मामले के लेकर हो रहे उग्र आंदोलन को देखते हुए अमेरिका ने अपने देश के नागरिकों के लिए पूर्वोत्तर भारत में यात्रा करने को लेकर अलर्ट जारी किया है।

भारत में अमेरिकी दूतावास ने अडवाजरी जारी करते हुए लिखा है कि भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में गए या जाने की सोच रहे अमेरिकी नागरिक सचेत रहें।नागरिकता कानूनके खिलाफ जारी प्रदर्शन और हिंसा संबंधी मीडिया रिपोर्ट्स के मद्देनजर सावधानी बरतें। 

दूतावास की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि देश के अन्य हिस्सों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। अमेरिकी सरकार ने असम जाने पर अस्थायी तौर पर रोक लगाया है। 

बता दें कि बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद से ही उत्तर पूर्वी राज्यों में तनाव की स्थिति है। असम, मेघालय और त्रिपुरा के हालात काफी मुश्किल हैं। असम में 22 दिसंबर तक स्कूल और कॉलेजों को बंद किया गया है। सेना और पुलिस की तैनाती के बावजूद लोग कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री, राज्यपाल, गृहमंत्री और यहां तक कि प्रधानमंत्री की अपील का भी कोई असर नहीं पड़ा है।


Suggested News