बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना सेंट्रल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह व्यंजन मेला का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाए अपने हुनर

पटना सेंट्रल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह व्यंजन मेला का हुआ आयोजन, बच्चों ने दिखाए अपने हुनर

PATNA : राजधानी स्थित पटना सेंट्रल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी सह व्यंजन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने किया। 

इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक आचार्य सुदर्शनजी महाराज, मृदुला मिश्रा, साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राधाकांत प्रसाद  समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहें। 

स्कूल परिसर में 21 से अधिक विज्ञान के मॉडलों की प्रदर्शनी लगी। वहीं स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल भी लगाया गया।

इस मौके पर मंत्री कपिलदेव कामत ने कहा कि विज्ञान के बिना विकास संभव नहीं है। आज विज्ञान के प्रति बच्चों में जागरुकता जगाने की जरुरत है। आज सरकार की ओर से गरीब एवं उपेक्षित बच्चों में भी विज्ञान के प्रति जागरुकता पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे हमारे बच्चे विकास की मुख्यधारा से जुड़ पायेंगे। 

वहीं मृदुला मिश्रा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और विज्ञान के प्रति उत्साह और जागरुकता पैदा करने की अपील की। 

Suggested News