पटना. राजधानी पटना में अपराध अनकंट्रोल होते नजर आ रहा है. ताजा मामला पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी पार्क के पास का है जहाँ दिनदहाड़े टेम्पो चालक जितेंद्र साह को गोली मार दी गई. गोली जितेंद्र साह के पैर में गोली लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार घायल जितेंद्र साह के टेंपो में सवार अपराधियों से भाड़े के रूपए को लेकर विवाद हुआ था जिसमे टेम्पो चालक को गोली मारी गई है. घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल टेम्पो चालक जितेंद्र साह को आइजीआइएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है.
फिलहाल डॉक्टरों ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई है. वहीं पुलिस अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं अपराधी घटना के बाद टेम्पो लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी तीन की संक्या में थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.