पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, पहले युवक को मारी गोली फिर काट डाला गला

Patna : पटना के दनियावां थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। अपराधियों ने एक युवक को पहले गोली मारी फिर उसका गला काट डाला। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि दनियावां थाना क्षेत्र के फरीदपुर बाजार के समीप मड़वा निवासी सुनील पासवान नामक युवक को अपराधियों ने पहले सिर में सटाकर गोली मारी और फिर तेज हथियार से गला काट डाला। इस घटना में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। 


सरेआम हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।   

इस संबंध में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि हत्या का कारण आपसी रंजीश प्रतीत होता है।पांच साल वर्ष पूर्व मड़वा में आपसी वर्चस्व में दयानंद पासवान नामक यूवक की  हत्या हुई थी। इसका आरोप मृतक सुनील के परिजनो पर लगा था। मृतक के पिता राजेन्द्र पासवान अभी उस मामले में जेल में ही है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है। 

पटना सिटी से रजनीश की रिपोर्ट