बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के सीमांचल को स्पेशल पैकेज देने का मुद्दा संसद में उठाएंगे ओवैसी, बाढ़ को लेकर सभी 5 MLA को दिया ये निर्देश....

बिहार के सीमांचल को स्पेशल पैकेज देने का मुद्दा संसद में उठाएंगे ओवैसी,  बाढ़ को लेकर सभी 5 MLA को दिया ये निर्देश....

पटना : एआईएमआईएम ( AIMIM ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के एआईएमआईएम के सभी विधायकों द्वारा कोरोना काल में किए गए काम की समीक्षा की. साथ ही क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास कार्य की भी समीक्षा की गई. 

वहीं वीडियो कॉन्फेंस में असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी के सभी पांचों विधायकों को निर्देश दिया कि कोरोना काल में गरीबों की हर संभव मदद करें. स्थानीय मुद्दों पर भी बात की गई. इस वर्चुअल मीटिंग में तय किया गया कि बिहार के सीमांचल को लेकर लोकसभा के मॉनसून सत्र में असदुद्दीन ओवैसी कुल पांच मुद्दे उठाएंगे. 

संसद में ओवैसी बिहार के इन मुद्दों को उठाएंगे

1- बिहार के सीमांचल को स्पेशल पैकेज देने का मुद्दा उठाया जाएगा

2- पटना हाईकोर्ट का बेंच पूर्णिया जिले में स्थापना की जाए

3- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सेंटर की स्थापना किशनगंज में हो

4- अररिया- गलगालिया रेलवे प्रोजेक्ट का मुद्दा संसद में उठाया जाएगा

 5- पूर्णिया में नया एयरपोर्ट बनाने के संबंध में


इसके अलावा वीडियो कॉन्फेंस में असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के सभी एआईएमआईएम के विधायकों को निर्देश दिया कि पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों में तेजी लाएं. जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर पर बैठक करें. साथ ही बिहार के गन्ना, तरबूज, केला, चाय के किसानों को उचित एमएसपी दिलाने को लेकर आवाज उठाए. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य करें. 




Suggested News