बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर ईओयू ने कसा शिकंजा, एक दर्जन सिलिंडर के साथ दो को किया गिरफ्तार

पटना में ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर ईओयू ने कसा शिकंजा, एक दर्जन सिलिंडर के साथ दो को किया गिरफ्तार

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मरीजों की बढती तादाद की वजह से अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा है है. ऑक्सीजन आज सबसे महत्वपूर्ण हो गया है. जिससे लोगों को साँस मिल पा रही है. हालाँकि ऑक्सीजन की बढती मांग के बाद इसकी ब्लैक मार्केटिंग भी शुरू हो गयी है. राजधानी पटना में ऑक्सीजन काफी ऊँची कीमत पर बेचे जा रहे हैं. इसी कड़ी में ईओयू की टीम द्वारा कार्रवाई की गयी है. 

दरअसल ने पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के 90 फीट रोड स्थित मौर्य हॉस्पिटल के पास छापेमारी की. जहाँ 12 ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के नाम धीरज कुमार और कामेश्वर राय बताया जा रहा है. 

बताया जा रहा है की इओयू को ऑक्सीजन सिलेंडर के कालाबाजारी करने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद डीएसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया. इस मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार कर पत्रकार नगर थाना के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट 



Suggested News